
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) की तरफ से राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए मनोनीत किए गए चारों लोगों को शुभकामनाएं दी। इसमें पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मामले में विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम, केरल भाजपा नेता सी सदानंदन मास्टर और इतिहासकार मीनाक्षी जैन का शामिल है।
बता दें कि शनिवार रात को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 80(1)(क) के खंड (3) द्वारा उन्हें दी गई शक्तियों के अंतर्गत राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है। इनमें सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मास्टर, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और प्रख्यात इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन का नाम शामिल है। ये नामांकन पूर्व में नामित सदस्यों की सेवानिवृत्ति के कारण खाली पड़ी सीटों को मद्देनजर किए गए हैं।
उज्जवल निकम को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उज्जवल निकम का विधायी क्षेत्र और संविधान के प्रति समर्पण प्रशंसनीय है। वह न केवल एक सफल वकील रहे हैं, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों में न्याय की प्राप्ति के लिए भी अग्रणी रहे हैं। उनका नामांकन राज्यसभा में उनके उत्कृष्ट कार्य का सम्मान है।
हर्षवर्धन श्रृंगला को बताया श्रेष्ठ कूचनीतिज्ञ
वहीं पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला को राज्यसभा में नामित होने पर पीएम मोदी ने शुभाकामनाएं देते हुए श्रेष्ठ कूचनीतिज्ञ बताया। पीएम मोदी ने श्रृंगाल की सराहना करते हुए कहा कि वह एक श्रेष्ठ कूटनीतिज्ञ और रणनीतिक विचारक हैं। भारत की विदेश नीति में उनके योगदान ने भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनका नामांकन राज्यसभा में भारत की विदेश नीति के दृष्टिकोण को और समृद्ध करेगा।
‘अन्याय के सामने न झुकने की मिसाल सदानंदन मास्टर’
साथ ही केरल भाजपा नेता और शिक्षक सदानंदन मास्टर को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सदानंदन मास्टर का जीवन साहस और अन्याय के सामने न झुकने की मिसाल है। शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है। युवा सशक्तिकरण के प्रति उनका समर्पण प्रेरणादायक है।
मीनाक्षी जैन को बताया कुशल शोधकर्ता
वहीं अतं में प्रधानमंत्री मोदी ने मीनाक्षी जैन के राज्यसभा के लिए नामित होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी जैन एक कुशल शोधकर्ता और इतिहासकार हैं, जिनका काम शिक्षा, साहित्य और राजनीति विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान है। उनका नामांकन राज्यसभा में हमारे अकादमिक दृष्टिकोण को और समृद्ध करेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved