
पोर्ट ऑफ स्पेन । त्रिनिदाद एंड टोबैगो में (In Trinidad and Tobago) प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भोजपुरी चौताल का आनंद लिया (Enjoyed Bhojpuri Chowtaal) । उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया और उसका कैप्शन भोजपुरी में लिखा ।
पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भोजपुरी चौताल का वीडियो शेयर किया। उन्होंने भोजपुरी भाषा में लिखा, “एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव! बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी। त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा।”
इससे पहले, भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की विरासत को भारत के अलावा उसे दुनिया का भी गौरव बताया था। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।”
पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर को बिहार की बेटी बताया। उन्होंने कहा, “त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। कमला खुद वहां जाकर भी आई हैं और लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।”

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved