img-fluid

राज्यसभा में भाजपा सांसदों की अनुपस्थिति पर PM मोदी ने जताई नाराजगी, मांगी लिस्ट

August 10, 2021

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र जारी है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम मोदी भी उपस्थित हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाजपा सांसदों की गैरहाजिरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए सूची मांगी है।

दरअसल, सोमवार को राज्यसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकरण सुधार विधेयक, 2021 पेश किया था  विपक्ष इस विधेयक का विरोध करते हुए सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने की मांग कर रहा था। विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में वोटिंग कराई गई, इस दौरान भाजपा के कुछ सांसद गायब थे, इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने आपत्ति जताते हुए लिस्ट मांगी है।

वोटिंग के दौरान गायब थे कई सांसद
बिल सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने के पक्ष में 44 वोट पड़े, जबकि इसके विरोध में 79 वोट डाले गए। इस तरह विपक्ष की मांग रद्द हो गई और ये बिल कुछ देर बाद पास हो गया,  लेकिन इस वोटिंग के दौरान भाजपा के कुछ सांसद वहां पर मौजूद नहीं रहे। ऐसे सांसदों की ही पीएम मोदी ने सूची मांगी है। भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने ये भी कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा दें।

Share:

  • मंगला गौरी व्रत: आज मां गौरी की पूजा में करें ये उपाय, मनोकामनएं होगी पूरी

    Tue Aug 10 , 2021
    आज यानि 10 अगस्‍त को सावन माह का तीसरा मंगला गौरी (Mangala Gauri) का व्रत बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। ये व्रत करने से विवाह और वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर हो जाती है। अगर कुंडली में मंगल दोष बाधा उत्पन्न कर रहा है तो इस दिन की पूजा अत्यधिक लाभदायी होती है। पति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved