img-fluid

बिहार दौरे पर PM मोदी को नक्सलियों और आतंकियों से खतरे की आशंका, अलर्ट जारी

May 27, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की 29-30 मई के बिहार दौरे ( Bihar tour) को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarters) ने अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट मुख्यालय के संबंधित वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ ही पटना आईजी एवं पटना और रोहतास के एसपी को भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी पदाधिकारियों को प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा के दौरान सुदृढ़ एवं त्रुटिहीन सुरक्षा व्यवस्था (Strong and impeccable security system) सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को डीजीपी विनय कुमार ने सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में एडीजी (विधि-व्यवस्था) सहित संबंधित सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सुरक्षा के सभी मानकों को तय समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया गया।


एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स की तैनाती की जाएगी
बिहार पुलिस मुख्यालय ने उग्रवादी व नक्सलपंथी समूहों से खतरे की आशंका जताते हुए आसूचना संग्रह व सतर्कता की आवश्यकता जताई है। मालूम हो कि 29 मई को पटना में रोड शो के बाद प्रधानमंत्री 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। रोहतास जिला पूर्व में नक्सल प्रभावित रहा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री को पाकिस्तानी व कश्मीरी आतंकियों से भी खतरे की आशंका रही है।

इसको देखते हुए निरोधात्मक एवं सुरक्षात्मक कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गये हैं। विशेष शाखा व सुरक्षा शाखा को भी अलर्ट पर रखा गया है। पटना एसएसपी और रोहतास के एसपी को अपनी इकाई से क्विक रिस्पांस टीम, इंटेलिजेंस टीम और एंटी टेरेरिस्ट स्ट्राइक फोर्स की प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश भी मिले हैं।

Share:

  • कोर यूनिट के कुछ गद्दारों की वजह से मारा गया बसवराजू, नक्सली संगठन का दावा

    Tue May 27 , 2025
    नई दिल्‍ली । सीपीआई (माओवादी) ने अपने चीफ बसवराजू (Chief Basavaraju) की मौत के लिए माड क्षेत्र में एक्टिव अपने ‘कोर’ नक्सली गुटों(Naxalite groups) के कुछ लोगों द्वारा किए गए विश्वासघात(Betrayal) को जिम्मेदार ठहराया है। संगठन का मानना है कि इसमें पीएलजीए कंपनी नंबर 7 भी शामिल है, जिसे बसवराजू की सुरक्षा कवर का काम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved