
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को साइप्रस (Cyprus) के सर्वोच्च नागरिक सम्मान (Highest Civilian Honour) से सम्मानित (Honored) किया गया है. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस (President Nikos Christodoulides) ने उन्हें ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ से नवाजा, जो देश का सबसे बड़ा सम्मान है. यह सम्मान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक नेतृत्व में उनके योगदान के लिए दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान को लेकर कहा, “राष्ट्रपति महोदय, ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ सम्मान के लिए मैं आपका, साइप्रस सरकार और वहां की जनता का दिल से आभार प्रकट करता हूं. यह सम्मान केवल नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का है. यह हमारे देशवासियों की क्षमताओं, आकांक्षाओं और हमारी सांस्कृतिक विरासत, भाईचारे व ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की भावना को सम्मान देने वाला है.”
पीएम मोदी ने आगे कहा, “मैं यह पुरस्कार भारत और साइप्रस के मजबूत मैत्रीपूर्ण संबंधों, साझा मूल्यों और आपसी विश्वास को समर्पित करता हूं. पूरे भारत की ओर से मैं इस सम्मान को विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं. यह पुरस्कार हमारे लोगों की भलाई, शांति, सुरक्षा, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता का प्रतीक है.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साइप्रस की राजधानी निकोसिया स्थित राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत किया गया. वह साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के आमंत्रण पर दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे हैं. यह दौरा खास इसलिए भी है क्योंकि बीते बीस वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली साइप्रस यात्रा है. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलाइड्स के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है, जिससे दोनों देशों के द्विपक्षीय रिश्ते और मजबूत होने की उम्मीद है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved