
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बीच फोन पर पहली बार बातचीत हुई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप को बधाई दी. दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की और भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी और ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मसलों को लेकर बात हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मजबूत रिश्ते की कई वजहें हैं. दोनों नेताओं ने रक्षा और सुरक्षा संबंधों को मजबूत बनाने पर जोर दिया, खासकर आतंकवाद से निपटने और पाकिस्तान जैसे क्षेत्रीय खतरों से निपटने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. मोदी और ट्रंप के बीच व्यक्तिगत तालमेल भी बहुत अच्छा रहा है, जो ‘हाउडी मोदी’ और ‘नमस्ते ट्रंप’ जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में साफ दिखा. इन आयोजनों में दोनों नेताओं के आपसी संबंधों में गर्मजोशी दिखने को मिली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved