img-fluid

आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, दिल्ली से चित्रकुट की कम होगी दूरी

July 16, 2022

नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन करने जा रहे हैं. यह अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सात जिलों से होकर गुजरेगा. इससे स्थानीय लोगों को कई प्रकार से लाभ पहुंचेगा और अर्थव्यवस्था में काफी सुधार होगा.

फिलहाल साल 2020 में पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की आधारशिला फरवरी महीने में रखी थी. जिसमें तेजी से काम पूरा करते हुए इसे अब आम जनता के लिए खोला जा रहा है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को बनाने में 14,850 करोड़ रुपये की लागत आई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इस 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने जा रहे हैं.


रोजगार के खुलेंगे आयाम: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक शुक्रवार को एक ट्वीट कर बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से यहां की जनता के लिए रोजगार के आयाम खुलेंगे और इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकेंगे.

कम होगी चित्रकूट से दिल्ली की दूरी
बता दें कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से अब चित्रकूट से दिल्ली तक की दूरी सिर्फ 6 घंटे में पूरी हो सकेगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण से अब उनके इलाके में उद्योग धंधे लगने के साथ ही मंडियों की भी संख्या बढ़ेगी जिससे की कम समय में फसल को दिल्ली या फिर बड़ी मंडियों तक पहुंचाया जा सकेगा.

296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान आरामदायक और आसान यात्रा के लिए कुल 19 फ्लाई ओवर्स, 224 अंडरपास, 14 बड़े ब्रिज, 286 छोटे ब्रिज और 4 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है. जिससे की 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को बड़ी ही आसानी से पार किया जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के सात जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेसवे
फिलहाल यह बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा आदि जिलों से होकर गुजरेगा. रोजगार (Employment) के ही साथ सरकार को अब इन जिलों में पर्यटन (Tourism) के साथ ही व्यापार (Business) के विकास की संभावना नजर आ रही है.

Share:

  • क्राउन प्रिंस से मुलाकात दौरान जो बाइडन ने पत्रकार की हत्या को लेकर किया सवाल?

    Sat Jul 16 , 2022
    वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) इन दिनों पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं। शुक्रवार को सऊदी अरब पहुंचे जो बाइडन (Joe Biden) ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Prince Mohammed bin Salman) से मुलाकात की इस दौरान दोनों के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बता दें कि क्राउन प्रिंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved