
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा परियोजना है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अंतर्गत विकसित किया गया है. मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की कैटेगरी में शामिल किया जा सके.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved