img-fluid

PM मोदी ने नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

October 08, 2025

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार (8 अक्तूबर 2025) को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Navi Mumbai International Airport) के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण 19,650 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह भारत की सबसे बड़ी ‘ग्रीनफील्ड’ हवाई अड्डा परियोजना है जिसे सार्वजनिक-निजी भागीदारी के अंतर्गत विकसित किया गया है. मुंबई महानगर क्षेत्र के दूसरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में एनएमआईए छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मिलकर कार्य करेगा ताकि भीड़भाड़ कम हो और मुंबई को ग्लोबल मल्टी एयरपोर्ट सिस्टम की कैटेगरी में शामिल किया जा सके.


  • उड़ानें कब शुरू होंगी- नवी मुंबई हवाई अड्डे से विमानों का परिचालन दिसंबर 2025 में शुरू होने वाला है.
  • टिकट कब खरीद सकते हैं- टिकटों की बिक्री अक्टूबर के अंत तक शुरू होने की संभावना है. इंडिगो, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान भी यहां से उड़ान भरेंगे.
  • नवी मुंबई एयरपोर्ट की डिजिटल विशेषताएं- भारत के पहले पूर्णतः डिजिटल हवाई अड्डे का मतलब है वाहन पार्किंग स्लॉट की प्री-बुकिंग, ऑनलाइन बैगेज ड्रॉप बुकिंग और इमिग्रेशन सेवाओं की सुविधाएं. इस हवाई अड्डे का प्रबंधन करने वाली अडानी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) के सीईओ अरुण बंसल के अनुसार आपको अपने फोन पर एक संदेश मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आपका बैग कैरोसेल पर कितने नंबर पर है.”

Share:

  • उत्तराखंड में बड़ा बदलाव, मदरसा बोर्ड होगा खत्म; जानें अब कैसे मिलेगी मान्यता

    Wed Oct 8 , 2025
    डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand) मदरसा बोर्ड (Madrasa Board) के स्टूडेंट्स (Student) के लिए बड़ी खबर है. अब उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड होगा खत्म होने जा रहा है, नए विधेयक को राज्यपाल की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद अब छात्रों, उनके अभिभावकों समेत तमाम लोगों ये जानना चाह रहे हैं कि अब आगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved