img-fluid

PM मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री को दिया भारत आने का न्योता, योग दिवस के कार्यक्रम की तारीफ की…

June 25, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार को मॉरिशस (Mauritius) के पीएम नवीनचंद्र रामगुलाम (PM Navinchandra Ramgoolam) को फोन करके दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने और रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस पर मॉरिशस में किए गए आयोजन को लेकर पीएम रामगुलाम की जमकर तारीफ की। उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री को भारत आने का न्योता भी दिया है।


दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग से होने वले विकास और साझेदारी को लेकर चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजन MAHASAGAR के अंतरगत पड़ोसी प्रथम की नीति को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों में सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। दोनों नेताओं ने विकास, कपैसिटी बिल्डिंग, रक्षा सहयोग, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और सांस्कृतिक साझेदारी को लेकर चल रहे वृहद सहयोग पर चर्चा की।

बता दें कि इसी साल मार्च महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरिशस के दौरे पर पहुंचे थे। वह मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे। इस दौरान भारतीय सेना के एक जहाज के साथ सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी ने भी समारोह में हिस्सा लिया था। मॉरिशस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से नवाजा गया था।

Share:

  • रडार से लेकर ड्रोन तक, सेना को मिलेंगे घातक हथियार; 1981 करोड़ के 13 आपात समझौतों पर मुहर

    Wed Jun 25 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत सरकार(Government of India) ने आतंकवाद(Terrorism) के खिलाफ सेना की क्षमता(The strength of the army) को और मजबूती देने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाते हुए 1,981.90 करोड़ रुपये के 13 रक्षा समझौते किए हैं। ये सौदे ‘आपातकालीन खरीद तंत्र’ के तहत किए गए हैं ताकि सीमापार आतंकवाद से निपटने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved