img-fluid

सोशल मीडिया के भी बादशाह हैं PM मोदी, जानिए कितने करोड़ है ब्रैंड वेल्यू

November 24, 2020


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर सबसे लोक​प्रिय नेता हैं। वे इस साल अगस्त से अक्टूबर के बीच ट्विटर, यूट्यूब, गूगल सर्च सबके ट्रेडिंग चार्ट पर टॉप पर रहे हैं। एक स्टडी के अनुसार उनकी ब्रैंड वैल्यू करीब 336 करोड़ रुपये की है। इन प्लेटफॉर्म पर 2,171 ट्रेंड के साथ पीएम मोदी सबसे आगे रहे। उनके बाद दूसरे स्थान पर थे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी जिन्होंने 2,137 ट्रेंड हासिल किया।

ऑनलाइन सेंटिमेंट एनैलिसिस कंपनी चेकब्रैंड के अनुसार, इनके बाद लगातार ट्रेंड होने वाले अन्य नेताओं में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हैं।

Checkbrand ने अपने रिसर्च में देश के शीर्ष 95 नेताओं और सोशल मीडिया की 500 प्रभावी हस्तियों के अगस्त से अक्टूबर के बीच ऑनलाइन सेंटिंमेंट का गहराई से अध्ययन किया। इस स्टडी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कंसोलिडेटेड रूप से 70 का ब्रैंड स्कोर मिला है जो उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी नेता से करीब दो गुना है। इस ब्रैंड स्कोर के आकलन में 5 पैरामीटर के आधार पर गणना की गयी-सेंटिमेंट, फॉलोवर, एंगेजमेंट, मेन्शन्स और ट्रेंड्स।

अमित शाह और योगी को मिले कितने अंक
Checkbrand के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह ने 36.43 का ब्रैंड स्कोर और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 27.03 का स्कोर हासिल किया है। असम के दिवंगत पूर्व सीएम तरुण गोगोई को 31.89, अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू को 31.89 अंक हासिल हुए हैं।

कितनी है ब्रैंड वैल्यू
स्टडी के अनुसार पीएम मोदी की ब्रैंड वैल्यू करीब 336 करोड़ रुपये है, इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह की ब्रैंड वैल्यू 335 करोड़ रुपये है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ब्रैंड वैल्यू 328 करोड़ रुपये है। यह ब्रैंड वैल्यू सोशल मीडिया के एंगेजमेंट और फॉलोअर्स के आधार पर तैयार की गयी है।

Share:

  • बिल गेट्स को पछाड़ एलन मस्क बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर

    Tue Nov 24 , 2020
    नई दिल्ली। टेस्ला इंक और SpaceX के फाउंडर एवं सीईओ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गये हैं। उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पीछे छोड़ दिया है। 49 साल के मस्क की नेटवर्थ बढ़कर 127.9 अरब डॉलर हो गयी है। टेस्ला के शेयरों में भारी उछाल होने के कारण उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved