img-fluid

कनाडा जा रहे PM मोदी, G7 के बहाने होंगे पहली बार 4 ऐतिहासिक पल

June 07, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जून के मध्य में कनाडा (Canada ) में होने जा रहे G7 शिखर सम्मेलन (Summit) में शामिल होंगे. यह सिर्फ एक सम्मेलन नहीं बल्कि दो देशों के बीच जमे तनाव (Tension) को खत्म करने और नए सिरे से रिश्ते शुरू करने का एक बड़ा मौका है. पहली बार प्रधानमंत्री मोदी और कनाडा के नवनिर्वाचित पीएम मार्क कार्नी (PM Mark Carney) आमने-सामने होंगे. दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है लेकिन उम्मीदें बहुत बड़ी हैं.

यह दौरा कई मायनों में खास है. पीएम मोदी पहली बार उस कनाडा जा रहे हैं जहां पिछले प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) ने भारत पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था. इस विवाद ने भारत-कनाडा रिश्तों में खटास भर दी थी. ट्रूडो के जाने और कार्नी के आने के बाद दोनों देशों के लिए अब ‘रीसेट’ बटन दबाने का वक्त आ गया है.


प्रधानमंत्री मोदी का ये दौरा चार बड़े कारणों से ऐतिहासिक माना जा रहा है:-

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच यह पहली औपचारिक बैठक होगी. कार्नी ने चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार भारत को एक ‘महत्वपूर्ण साझेदार’ बताया था. लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रही खालिस्तानी दबाव में भारत से रिश्ते कैसे संभाले जाएं. अब जब दोनों नेता G7 समिट के मंच पर मिलेंगे तो दुनिया की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या पुराने घावों पर मरहम लगाया जा सकता है. PM मोदी और कार्नी की ये मुलाकात न सिर्फ दो देशों के रिश्तों की दिशा तय करेगी बल्कि वैश्विक कूटनीति में भी एक नया अध्याय जोड़ सकती है.
  2. 2023 में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा ने सीधे तौर पर भारत पर उंगली उठाई थी. उस समय के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयानों ने भारत-कनाडा रिश्तों को अभूतपूर्व तनाव में डाल दिया था. राजनयिक निष्कासन, बयानबाजी और विश्वास की दीवार लगभग ढह चुकी थी. अब लगभग एक साल बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा दिखाता है कि भारत पीछे नहीं हटता. लेकिन बातचीत और सम्मान की राह खुली रखता है. यह पहला मौका है जब भारत उस जमीन पर फिर कदम रख रहा है जहां से रिश्तों की दरार शुरू हुई थी.
  3. पाकिस्तान की सीमा पार आतंक के खिलाफ भारत ने मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर करारा संदेश दिया. अब उसी आत्मविश्वास के साथ प्रधानमंत्री मोदी कनाडा की धरती पर कदम रखेंगे. यह दौरा सिर्फ सम्मेलन नहीं बल्कि उस भारत की झलक भी है जो आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस रखता है और वैश्विक मंचों पर मजबूती से अपनी बात रखता है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पाकिस्तान की आतंक नीति पर G7 में सीधे शब्दों में बात कर सकते हैं.
  4. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया (हालांकि बाद में होल्ड पर डाल दिया) उसके बाद से ट्रंप और पीएम मोदी की यह पहली मुलाकात होगी. दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर जोर-शोर से बातचीत चल रही है. इस बीच कनाडा सरकार ने PM मोदी की यात्रा पर खास कुछ नहीं कहा है, लेकिन भारत के लिए यह अवसर बेहद अहम है.

गौरतलब है कि G7 सम्मेलन 15 से 17 जून के बीच आयोजित होगा. भारत इसका सदस्य नहीं है, लेकिन 2019 से हर साल विशेष मेहमान के तौर पर आमंत्रित किया जाता रहा है.

Share:

  • 64 किलोमीटर के पश्चिमी बायपास के लिए नेशनल हाइवे ने कर दी मार्किंग

    Sat Jun 7 , 2025
    किसानों को भी साथ लिया, खातों की जानकारी मांगी, ताकि मुआवजा राशि पोर्टल के जरिए हस्तांतरित की जा सके, जल्द मौके पर रोड निर्माण भी हो जाएगा शुरू इंदौर। नेशनल हाईवे द्वारा पश्चिमी बायपास का निर्माण अब जल्द शुरू किया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्व में ही हो चुकी है। पिछले दिनों प्रशासन ने निजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved