
शाहजहांपुर/नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ (Ganga Express Way) की आधारशिला (cornerstone) रखी। छह लेन वाला यह एक्सप्रेस-वे मेरठ के बिजौली गांव के निकट से शुरू होकर प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जायेगा।
यह परियोजना देश भर में तेज गति से कनेक्टिविटी प्रदान करने संबंधी प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण से प्रेरित है। गंगा एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जो राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ेगा। 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण में 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत का अनुमान है। इस पर शाहजहांपुर में 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी निर्मित की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सूबे के सबसे लंबे ‘गंगा एक्सप्रेस-वे’ की आधारशिला रखते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि यह एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश की प्रगति के नये द्वार खोलेगा।
शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मां गंगा सारे मंगलों की, सारी उन्नति और प्रगति की स्रोत हैं। मां गंगा सारे सुख देती हैं और सारी पीड़ा को हर लेती हैं। ऐसे ही गंगा एक्सप्रेस-वे भी उप्र की प्रगति के नये द्वार खोलेगा।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के प्रारंभ में स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खां और रौशन सिंह को नमन किया। उन्होंने कहा कि कल ही पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान और ठाकुर रौशन सिंह का बलिदान दिवस है। अंग्रेजी सत्ता को चुनौती देने वाले शाहजहांपुर के इन तीनों सपूतों को 19 दिसंबर को फांसी दी गई थी। भारत की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर देने वाले ऐसे वीरों का हम पर बहुत बड़ा कर्ज है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved