img-fluid

PM मोदी ने दी गुजरात से बिहार तक जलमार्ग विकास की सौगात, पटना में बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत

September 20, 2025

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज गुजरात (Gujrat) के भावनगर में 75 हजार करोड़ की जल मार्ग विकास परियोजनाओं (Waterways Development Projects) की आधारशिला रखी जिसके तहत बिहार (Bihar) को दो महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की सौगात मिली. राजधानी पटना के कुर्जी के समीप गंगा तट पर राज्य सरकार द्वारा आवंटित 5 एकड़ भूखंड पर जहाज की मरम्मती को लेकर 4.15 करोड़ की लागत से बनने वाले “शिप रिपेयर सेंटर” ड्राई डॉग निर्माण योजना की आधारशिला रखी, वहीं शहरी जल परिवहन योजना के तहत गंगा में वाटर मेट्रो शुरू किए जाने को लेकर 908 करोड़ की योजना का बिहार सरकार के साथ एमओयू हुआ. खास बात यह है कि पहली बार बिहार में जलमार्ग के जरिए आधुनिक और इको-फ्रेंडली परिवहन सुविधा मिलेगी.

बिहार के लिए जल मार्ग विकास योजनाएं आने वाले समय में परिवहन और व्यापार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली हैं. शिप रिपेयर सेंटर जहाजों की मरम्मत की सुविधा देगा, जिससे जल मार्ग संचालन बेहतर होगा. साथ ही वाटर मेट्रो योजना से लोगों को सुरक्षित, तेज और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा का विकल्प मिलेगा. यह प्रोजेक्ट पटना की आवाजाही को आसान बनाकर शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस पहल से बिहार की आर्थिक और सामाजिक उन्नति को नई दिशा मिलेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से इन योजनाओं की आधारशिला रखी जिसका पटना सिटी के गायघाट स्थित भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण “IWAI” के तत्वाधान में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद, दीघा के भाजपा विधायक संजीव प्रसाद चौरसिया, पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू के अलावा भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

परियोजना की जानकारी देते हुए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निर्देशक अरविंद कुमार ने बताया कि राजधानी पटना के दीघा में जहाज की मरम्मती का काम किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वाटर मेट्रो योजना के तहत पहले फेज में दीघा से कंगन घाट के बीच 25 इलेक्ट्रिक संचालित जहाजों का परिचालन किया जाएगा जो पूरी तरह से इको फ्रेंडली होगा. उन्होंने भविष्य में इस परियोजना को हाजीपुर, सोनपुर के हरिहरनाथ घाट, कोहनरवा घाट और चेचर घाट को भी जोड़े जाने की बात कही.आईडब्ल्यूएआई के निदेशक ने भविष्य में दीघा घाट और कंगन घाट पर क्रूज टर्मिनल बनाए जाने की भी जानकारी दी.

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद और दीघा विधायक संजीव प्रसाद चौरसिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए इसे बिहार के लिए एक बड़ी सौगात करार दिया. रवि शंकर प्रसाद और संजीव चौरसिया ने इसे जल मार्ग परिवहन के क्षेत्र में प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया. रवि शंकर प्रसाद का कहना था कि भारत सरकार नेशनल हाईवे की कनेक्टिविटी की तरह ही जलमार्ग की कनेक्टिविटी के विकास को लेकर लगातार प्रयत्नशील है और इसे लेकर कई योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

Share:

  • अखिलेश यादव ने किया BJP सरकार पर पलटवार, चुनाव आयोग से लेकर गांजा बरामदगी पर भी साधा निशाना

    Sat Sep 20 , 2025
    लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक (Subrata Pathak) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “एक बार मैंने कह दिया था कि पान खाकर प्रेस मत किया करो, तब से वो अभी तक पान खाकर प्रेस नहीं करते हैं.” इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved