img-fluid

पाकिस्तान ने जिन घरों पर दागे थे गोले, PM मोदी ने किया उनके लिए बड़ा ऐलान

June 06, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कटरा और श्रीनगर (Katra and Srinagar) के बीच चलने वाली वंदे भारत (Vande Bharat) ट्रेन को शुक्रवार (6 जून 2025) को हरी झंडी दिखाई. यह कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र के बीच पहली ट्रेन सेवा (Train Service) है. भारत-पाकिस्तान टकराव के दौरान पाकिस्तानी सेना की ओर से की गई गोलीबारी में जिन-जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है उन्हें पीएम ने बड़ी राहत दी है. पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर से एक बार फिर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी भी दी है.

पीएम मोदी ने कहा कि जिन लोगों के घरों का शेलिंग से बहुत नुकसान हुआ है उन्हें 2 लाख और जिन घरों का आंशिक नुकसान हुआ है उन्हें एक लाख रुपया दिया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने केंद्र की योजनाओं का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, “उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन परियोजनाएं, ये सिर्फ नाम नहीं हैं, ये जम्मू कश्मीर के नए सामर्थ्य की पहचान हैं. भारत के नए सामर्थ्य का जयघोष है. आज ही दो नई वंदे भारत ट्रेनें जम्मू कश्मीर को मिली है. जम्मू में नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हुआ है.


ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने सीमा से सटे लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. जिसमें कई लोगों की मौत हुई तो कई लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा था. पीएम मोदी ने कहा, “चिनाब ब्रिज हो या फिर आंजी ब्रिज… ये जम्मू-कश्मीर की समृद्धि का जरिया बनेंगे. इससे टूरिज्म तो बढ़ेगा ही इकोनॉमी के दूसरे सेक्टर्स को भी लाभ होगा. जम्मू कश्मीर की रेल कनेक्टिविटी दोनों क्षेत्रों के कारोबारियों के लिए नए अवसर बनाएगी. इससे यहां की इंडस्ट्री को गति मिलेगी.”

उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर मां भारती का मुकुट है. ये मुकुट एक से बढ़कर एक खूबसूरत रत्नों से जड़ा हुआ है. ये अलग-अलग रत्न जम्मू कश्मीर का सामर्थ्य हैं. यहां की पुरातन संस्कृति, यहां के संस्कार, यहां की आध्यात्मिक चेतना, प्राकृति का सौंदर्य, यहां की जड़ी बूटियों का संसार, फलों और फूलों का विस्तार, यहां के युवाओं का कौशल… मुकुट मणि की तरह चमकता है.

पीएम मोदी ने कहा, “आज 6 जून है. संयोग से ठीक एक महीने पहले आज की ही रात पाकिस्तान के आतंकियों पर कयामत बरसी थी. अब पाकिस्तान कभी भी ऑपरेशन सिंदूर का नाम सुनेगा तो उसे अपनी शर्मनाक शिकस्त याद आएगी. पाकिस्तानी फौज और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत, पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर इस तरह वार करेगा. वर्षों की मेहनत से उन्होंने आतंक की जो इमारतें बनाई थीं, वो कुछ ही मिनटों में खंडहर बन गईं.”

Share:

  • बकरीद के लिए हिन्दू संगठन ने तैयार किए मिट्टी के 'बकरे', कीमत रखी इतने रुपये

    Fri Jun 6 , 2025
    भोपाल: बकरीद (Bakrid) 2025 से पहले जानवरों की कुर्बानी (Sacrifice of Animals) वाली परंपरा (Tradition) पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. हिंदू सगठनों (Hindu Organizations) का कहना है कि किसी भी धर्म (Religion) में जीव की जान लेना सही नहीं माना गया है, इसलिए बकरीद के पर्व पर मुस्लिम समुदाय (Muslim Community) को ऐसा करने से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved