img-fluid

13 फरवरी को हो सकती है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पीएम मोदी की मुलाकात

February 04, 2025

नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह के बाद से अमेरिकी राष्ट्रपति (US President) और भारत (India) के प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि 13 फरवरी (February 13) को ट्रंप और मोदी की मुलाकात हो सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी संयुक्त राज्य अमेरिका यात्रा के दौरान 13 फरवरी को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता और रक्षा एवं प्रौद्योगिकी सहयोग पर चर्चा के बीच ये बैठक होने की उम्मीद है.


पीएम ने ट्रंप से की फोन पर बात
हाल ही में पीएम मोदी ने ट्रंप से फोन पर बातचीत की थी. इस बारे में पीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई. उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी. हम परस्पर लाभकारी और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम अपने लोगों के कल्याण तथा वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे.’

इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव जीतने के तुरंत बाद ट्रंप से बात की. बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें ‘शानदार इंसान’ बताया था और कहा था कि ‘पूरी दुनिया उन्हें प्यार करती है’.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने विशेष दूत के रूप में भाग लिया था. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का एक विशेष पत्र भी ट्रंप को सौंपा था.

Share:

  • पूर्व विधायक की भतीजी ने प्‍यार का झांसा देकर युवक से 25 लाख कैश और 55 लाख के गिफ्ट वसूले, अब शादी से इनकार

    Tue Feb 4 , 2025
    उज्‍जैन । एक पूर्व विधायक की भतीजी ने एक युवक (young man) को प्यार (Love) का झांसा देते हुए साढ़े तीन साल में कंगाली के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. पैसे गंवाने (lose money) के बाद अब युवक दिए गए पैसे वापस पाने और अपनी जान बचाए जाने की फरियाद कर रहा है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved