
इंदौर। अयोध्या में रामलला मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Prana Pratishtha ceremony of Ramlala idol in Ayodhya) संपन्न हुआ। इस समारोह में देशभर से कई विशिष्ट लोगों को श्रीराम तीर्थ समिति अयोध्या से आमंत्रण भेजे गए थे। पूर्व लोकसभा स्पीकर और इंदौर की सांसद रहीं सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) भी अयोध्या में समारोह की साक्षी बनीं। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ताई से थोड़ी देर के लिए मुलाकात हुई। मोदी ने ताई से उनके हाल-चाल पूछे। ताई ने मुस्कुराकर और दोनों हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मालवा निमाड़ से 169 लोगों को आमंत्रण मिले थे। इनमें क्रिकेट कॉमेंट्रेटर सुशील दोशी, विनोद अग्रवाल, आंबेडकर स्मारक संस्थान के राजेश वानखेड़े आदि शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved