
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को क्रोएशिया (Croatia) की राजधानी जाग्रेब में अपने समकक्ष एंड्रेज प्लेंकोविच (Andrej Plenković) के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता की. इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूती देने के लिए व्यापक मुद्दों पर चर्चा की. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी क्रोएशिया की यात्रा पर आने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. यह दौरा उनके तीन देशों के दौरे के अंतिम चरण में हो रहा है. इससे पहले वह साइप्रस और कनाडा गए थे.
बुधवार को ज़ाग्रेब में क्रोएशियाई प्रधानमंत्री एंड्रेज़ प्लेंकोविच के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने साझा मूल्यों और द्विपक्षीय साझेदारी को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और क्रोएशिया लोकतंत्र, rule of law, pluralism और equality जैसे साझा मूल्यों से जुड़े हैं. इन मूल्यों के आधार पर ही हमारा द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुआ है.”
उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में दीर्घकालीन सहयोग के लिए एक ‘रक्षा सहयोग प्लान’ बनाया जाएगा, जिसमें ट्रेनिंग और मिलिट्री एक्सचेंज के साथ-साथ रक्षा उद्योग पर भी फोकस किया जाएगा. हमने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने और विश्वसनीय सप्लाई चेन तैयार करने के लिए कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है. हम फार्मा, agriculture, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, क्लीन टेक्नोलॉजी, डिजिटल टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी, सेमीकंडक्टर में सहयोग को बढ़ावा देंगे. शिपबिल्डिंग और साइबर सिक्योरिटी में सहयोग बढ़ाया जायेगा. यहां पर योग की लोकप्रियता को मैंने स्पष्ट रूप से अनुभव किया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है, और मुझे विश्वास है कि हमेशा की तरह क्रोएशिया के लोग इसे धूम-धाम से मनाएंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved