img-fluid

PM मोदी 5 देशों की यात्रा पर, 180 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री करेगा त्रिनिदाद और टोबैगो का दौरा

July 01, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आठ दिनों में 5 देशों की यात्रा (Trip 5 Countries) करेंगे। इसमें 3 और 4 जुलाई के लिए वो त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होंगे। यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की 1999 के बाद पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। खुद पीएम मोदी की इस देश में यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी। पीएम मोदी का इस कैरेबियाई देश का दौरा इसलिए भी कई मायनों में अहम है, क्योंकि 180 साल पहले भारतीयों ने समुद्री रास्ते से पहली बार इस धरती पर कदम रखा था। पीएम मोदी के दौरे को लेकर प्रवासी भारतीयों में जबरदस्त उत्साह है।


विदेश मंत्रालय में सचिव नीना मल्होत्रा ने सोमवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि इस दौरे के दौरान पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कांगालू और प्रधानमंत्री कमला पर्साड-बिसेसर से मुलाकात करेंगे। वे देश की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय के साथ संवाद का भी आयोजन होगा। इस देश की कुल जनसंख्या का लगभग 45% हिस्सा भारतीयों का है।

जहाज पर सवार होकर पहुंचे थे 227 भारतीय
करीब 180 साल पहले 30 मई 1845 को भारत से रवाना हुए ‘फतेह-अल-रज़ाक’ नामक जहाज ने त्रिनिदाद और टोबैगो के तट पर 225 भारतीय गिरमिटिया मजदूरों को उतारा था। भारतीयों का इस देश में यह पहला दौरा था। ये लोग गिरमिटिया मजदूर के रूप में ब्रिटिश उपनिवेश में काम करने भेजे गए थे। तब शायद किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन भारत का प्रधानमंत्री उसी धरती पर आधिकारिक यात्रा पर पहुंचेगा।

ब्रिटिश शासन के दौरान चीनी और कैरेबियाई गन्ना बागानों में सस्ता श्रम जुटाने के लिए भारत से मजदूरों को भेजा गया था। फतेह-अल-रज़ाक से त्रिनिदाद पहुंचे पहले भारतीयों में ज़्यादातर उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से थे।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों भारतवंशी
पीएम मोदी की यह यात्रा इसलिए भी विशेष है, क्योंकि कैरेबियाई देश में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों भारतवंशी महिलाएं हैं, वे स्वयं को “भारत की बेटियां” बताती हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेता न सिर्फ भारत की विरासत से जुड़ी हैं, बल्कि भारत के साथ राजनयिक और विकास सहयोग को नई दिशा देने को लेकर उत्सुक हैं।

द्विपक्षीय संबंधों को नई दिशा
पीएम मोदी के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा, अक्षय ऊर्जा, कृषि, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होगी। इसके अलावा, खेल, शिक्षा और सांस्कृतिक संबंध भी एजेंडे में शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया, “दोनों देश एक विस्तृत सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में संयुक्त सत्र को संबोधित करने का विशेष सम्मान मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री कमला बिसेसर पीएम मोदी के सम्मान में औपचारिक रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगी।

Share:

  • एक लाख करोड़ के सैन्य प्रस्तावों को मंजूरी देगा रक्षा मंत्रालय

    Tue Jul 1 , 2025
    नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय (Defense Ministry) इस सप्ताह एक अहम बैठक करने जा रहा है, जिसमें भारतीय सेनाओं (Indian Armed Forces) की ताकत बढ़ाने के लिए 1 लाख करोड़ से अधिक की लागत वाले रक्षा आधुनिकीकरण प्रोजेक्ट्स (Modernization Projects) को मंजूरी दी जाएगी. यह बैठक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’) के बाद रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved