
डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज दो दिवसीय दौरे पर जापान (Japan) पहुंचे हैं. पीएम 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन (Annual Summit) में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी चीन (China) के लिए रवाना होंगे. इस यात्रा में जहां जापान के साथ तकनीकी और निवेश सहयोग को नई दिशा देने पर जोर रहेगा, वहीं चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में बहुपक्षीय मुद्दों पर भारत अपनी सक्रिय भूमिका पेश करेगा. चीन के साथ संबंधों को सामान्य बनाने पर जोर दिए जाने की संभावना है.
जापान में वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के आमंत्रण पर 15वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. दोनों देशों के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को अगले चरण तक ले जाने पर फोकस होगा. इस बातचीत के मुख्य एजेंडे के तहत आर्थिक और निवेश संबंधों का विस्तार, साथ ही AI और सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग पर बल दिया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत-जापान की सभ्यतागत और सांस्कृतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने का भी प्रयास किया जाएगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved