
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi )13 से 15 सितंबर तक मिजोरम ( Mizoram) , मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान वे 71,850 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मिजोरम में बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन (New railway line) से राज्य को पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जोड़ा गया है और पीएम ने इसका उद्घाटन कर दिया है. मणिपुर और असम में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा. गुवाहाटी में भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह और कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2025 का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे.
A landmark day for Mizoram as it joins India's railway map! Key infrastructure projects are also being initiated. Speaking at a programme in Aizawl. https://t.co/MxM6c2WZHZ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 13, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम में कहा कि राष्ट्र के लिए, खासकर मिजोरम की जनता के लिए, यह एक ऐतिहासिक दिन है. आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र पर जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं मिजोरम के लेंगपुई एयरपोर्ट पर हूं. दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण मैं आपके बीच आइजोल नहीं आ सका, लेकिन इस माध्यम से भी मैं आपका प्यार और स्नेह महसूस कर रहा हूं.”
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से लेंगपुई एयरपोर्ट से आइजोल के लम्मुआल ग्राउंड तक नहीं पहुंच सके. इस वजह से उन्होंने एयरपोर्ट से ही रेलवे लाइन का उद्घाटन किया और तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मिजोरम के बाद प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर दौरे पर जाएंगे. यहां वह 8,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved