
बेंगलुरु। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्यपाल थावरचंद गहलोत और सीएम बसवराज बोम्मई भी मौजूद हैं। भारतीय ऊर्जा सप्ताह (PM India Energy Week) का उद्घाटन करेंगे।
इसके साथ ही पीएम मोदी 20 फीसदी एथनॉल युक्त पेट्रोल (ईंधन ई20) को भी लॉन्च करेंगे। पीएम सौर और पारंपरिक ऊर्जा से संचालित खाना पकाने की प्रणाली का भी अनावरण करेंगे। एक महीने के भीतर पीएम की कर्नाटक की यह तीसरी यात्रा है, जहां इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved