
नई दिल्ली। अमेरिका (America) की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस (Director of National Intelligence- DNI) तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की। पीएम मोदी ने उन्हें प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ से गंगाजल (Ganga water from Maha Kumbh) से भरा एक कलश भेंट किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘अभी जो महाकुंभ हुआ, गंगा-यमुना-सरस्वती के बीच। 45 दिनों का मुहूर्त था जिसका बड़ा महत्व है। देश के 66 करोड़ लोग वहां पर गए और स्नान किया। मैं भी गया था। यह उस समय का गंगा जल है।’ इसके बदले में अमेरिकी खुफिया चीफ (US intelligence chief) ने पीएम मोदी को तुलसी की माला गिफ्ट की।
तुलसी गबार्ड हिंदू धर्म को मानने वाली हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अक्सर अच्छे और कठिन समय दोनों में श्रीमद्भगवत गीता में भगवान कृष्ण की शिक्षाओं से शक्ति और मार्गदर्शन प्राप्त करती हूं।’ मालूम हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड के साथ अहम बैठक की। पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की हाल ही में हुई बैठक के बाद यह मुलाकात हुई। संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा साझेदारी की बढ़ती ताकत की पुष्टि हो रही है।
राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड का जताया आभार
रिपोर्ट के मुताबिक, राजनाथ सिंह और तुलसी गबार्ड ने इस बात पर बल दिया कि सामरिक सुरक्षा दोनों देशों के बीच व्यापक वैश्विक सामरिक सहयोग का अहम स्तंभ बनी हुई है। दोनों ने भारत-अमेरिका के बीच सैन्य अभ्यास, रणनीतिक सहभागिता पर चर्चा की। साथ ही, रक्षा क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा हई। इस तरह पारस्परिक रणनीतिक हितों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाया। रक्षा मंत्री ने भारतीय संस्कृति व विरासत के प्रति अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक गबार्ड की भावना और प्रशंसा के लिए उनका आभार व्यक्त किया। राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसी भावनाएं भारत और अमरीका के बीच मित्रता के बंधन को और भी सशक्त बनाती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved