img-fluid

PM मोदी ने बटन दबाया और दौड़ पड़ी सजी-धजी इंदौरी मेट्रो

May 31, 2025

  • देश का 18 वां शहर जहां जनता को मिली मेट्रो की बड़ी सौगात
  • एक ख्वाब हुआ पूरा… मगर असल चुनौतियां अभी बाकी

इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर आज उस वक्त मेट्रो युग में प्रवेश कर गया, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअली रिमोट का बटन दबाकर इंदौर मेट्रो की यात्री सेवा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे। बटन दबते ही इंदौर से भी केन्द्रीय शहरी कार्य एवं आवास राज्य मंत्री तोखन साहू और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरी झंडी दिखाई और सजी-धजी मेट्रो 6 किमी के कॉरिडोर पर दौड़ पड़ी।


आज सुबह ही लगभग 100 बसों में भरकर महिलाओं को गांधी नगर स्टेशन तक लाया गया और उनके लिए 5 हजार भोजन पैकेटों की व्यवस्था भी भाजपा नगर संगठन ने करवाई थी। आज इंदौर मेट्रो के शुभारंभ समारोह के लाइव प्रसारण को राजबाड़ा पर भी शहरवासियों को दिखाने की व्यवस्था की गई। आज महिलाओं और आमंत्रितों को मेट्रो में सफर कराया जाएगा और फिर कल सुबह 8 बजे से आम जनता मुफ्त हफ्तेभर सवारी कर सकेगी। 6 किलोमीटर का यह हिस्सा यलो लाइन सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर कहलाएगा, जिसमें 5 स्टेशन शामिल रहेंगे। इंदौर देश का 18वां शहर बन गया जहां मेट्रो की सौगात मिली है। कुल 32 किलोमीटर में इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट को अभी अमल में लाया जा रहा है, जिसमें साढ़े 7 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और आज जिस 6 किलोमीटर के कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया उस पर 1520 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। अब चुनौती यह है कि मात्र 6 किलोमीटर के सफर का उपयोग कितने यात्री कर पाएंगे और उसका खर्च कैसे निकाला जाएगा।

Share:

  • अहिल्या माता को नमन करने इंदौरियों का जनसैलाब राजबाड़ा पर उमड़ा

    Sat May 31 , 2025
    भव्य यात्रा निकाली, धार्मिक संगठन, महिला मंडलियों ने विभिन्न रूपों में दी सलामी इंदौर। मां अहिल्या के 300वें जन्म जयंती महोत्सव पर आज राजबाड़ा परिसर में सैकड़ों की तादाद में इंदौरी माता अहिल्या को नमन करने पहुंचे। ढोल-मंजीरे, ताशे, हनुमंत पथक दल व नगाड़ों की ध्वनि के बीच युवा, बच्चे, महिलाएं व पुरुष मां अहिल्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved