
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कनाडा (Canada) के दौरे पर हैं. वे फिलहाल कैलगरी (Calgary) पहुंचे, जहां से वह अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में आयोजित होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. पीएम मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ नजर आएंगे. इस समिट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात नहीं होगी. दरअसल, ईरान-इजरायल टेंशन के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप G7 समिट से जल्दी निकल रहे हैं. ट्रंप आज रात ही वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना होंगे.
सात देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका- का समूह वैश्विक अर्थव्यवस्था का 44% प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन इसका आकार वैश्विक जनसंख्या का केवल 10% ही है.
ग्लोबल लीडर्स के साथ इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी इस शिखर सम्मेलन के दौरान G7 देशों के नेताओं, आमंत्रित आउटरीच देशों के प्रमुखों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के साथ महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. इन मुद्दों में एनर्जी सिक्योरिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे विषय शामिल होंगे, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ऊर्जा के आपसी संबंध तथा क्वांटम तकनीक से जुड़े पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
इस साल G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है. G7 देशों के नेताओं के अलावा इस बार यूरोपीय संघ (EU) और कुछ गैर-G7 देशों के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी द्वारा आमंत्रित नेताओं में मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लॉडिया शेनबॉम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान शामिल हैं. इसके अलावा यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण कोरिया के नेता भी इस सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा में चल रहे ग्रुप ऑफ सेवन (G7) शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ही रवाना हो रहे हैं. व्हाइट हाउस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे जल्द लौटना होगा- कारण तो जाहिर हैं.’ व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन ने एक्स पर लिखा, ‘मिडिल ईस्ट में हालात को देखते हुए राष्ट्रपति ट्रंप आज रात स्टेट हेड्स के साथ डिनर के बाद रवाना होंगे.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved