
नई दिल्ली । मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0) के पक्ष में जनादेश के एक साल पूरे होने पर 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक (Union Cabinet meeting) हुई. इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मीटिंग में कहा कि हमारे लक्ष्य बड़े हैं और समय कम है. हमें लक्ष्य ध्यान में रखकर काम करना होगा. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना के शौर्य की भी चर्चा की और कहा कि पहले लड़ाई कई-कई दिन चलती थी, लेकिन हमने 22 मिनट में ही फैसला कर दिया.
पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने हमारी ताकत देखी है. मोदी कैबिनेट की बैठक में ट्रेड, जलशक्ति मंत्रालय और मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियों पर प्रेजेंटेशन भी हुई. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये तुलना मत कीजिए कि उन्होंने क्या किया और आपने क्या किया. आप अपने लक्ष्य रखकर काम कीजिए. उन्होंने सभी मंत्रालयों से पिछले 11 साल की उपलब्धियों को जनता के बीच लेकर जाने के लिए कहा. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने मोटापे की समस्या और खाने के तेल में 10 फीसदी की कमी को लेकर प्रेजेंटेशन दिया.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि जो भी काम करो, वह क्वालिटी काम करो. पूरा विश्व हमारी तरफ देख रहा है. जो भी प्रोजेक्ट हैं, उन्हें जल्दी-जल्दी पूरा करें. उनमें दख़लंदाजी ना करें. नीति आयोग ने आकांक्षी जिला प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन दिया. कैबिनेट मीटिंग यह जानकारी भी दी गई कि जल्दी ही सभी मंत्रालय सेंट्रल विस्टा में बने नए सचिवालय में शिफ्ट होंगे, जहां काम करने के लिए अधिक जगह मिलेगी. गौरतलब है कि सेना ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था.
सेना के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने भी मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश की, जिसे भारतीय सैन्यबलों ने विफल कर दिया था. करीब चार दिन तक युद्ध जैसे हालात रहे. इसके बाद दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत के बाद सीज फायर पर सहमति बनी थी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद मोदी कैबिनेट की यह पहली मीटिंग थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved