
नई दिल्ली: भारत में शनिवार (7 दिसंबर, 2024) को सशस्त्र सेना झंडा दिवस (Armed Forces Flag Day) मनाया जा रहा है. यह खास दिन भारतीय सेना (Indian Army) नौसेना (Navy) और वायुसेना (Air Force) के वीर जवानों (Brave Soldiers) के सम्मान में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी इस अवसर पर ट्वीट के जरिए सशस्त्र सेना झंडा दिवस की बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे साहसी सैनिकों की वीरता को सलाम करने का दिन है. प्रधानमंत्री ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे सशस्त्र बल झंडा कोष में दान देकर अपने सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे साहसी सैनिकों की वीरता, दृढ़ संकल्प और बलिदान को सलाम करने का दिन है. उनकी बहादुरी हमें प्रेरित करती है, उनका बलिदान हमें विनम्र बनाता है और उनका समर्पण हमें सुरक्षित रखता है. आइए हम भी सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में योगदान दें.”
दरअसल, भारत में हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. यह दिन भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के वीर जवानों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान दिखाने और उनके बलिदानों की स्मृति में समर्पित है. यह दिन न केवल उनके अदम्य साहस को सलाम करने का अवसर है, बल्कि देशवासियों के लिए उनके कल्याण में योगदान देने का भी दिन है.
यह दिन पहली बार 1949 में मनाया गया था. इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के सदस्यों और उनके परिवारों की सहायता के लिए धन जुटाना था. इसे “आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे” के रूप में शुरू किया गया, जहां भारतीय नागरिक स्वेच्छा से योगदान देकर झंडे खरीदते थे. इस दिन जो धनराशि मिलता है, उसे सशस्त्र बलों के परिवारों की सहायता, पूर्व सैनिकों के पुनर्वास, युद्ध में घायल जवानों की देखभाल, इत्यादि लिए उपयोग की जाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सशस्त्र बल झंडा कोष में दान देकर अपने सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करें, लोग विभिन्न डिजिटल माध्यमों जैसे कि भारत के सैनिक कल्याण कोष पोर्टल या UPI के माध्यम से भी दान कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved