
नई दिल्ली: भारत के शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Misson) के लिए कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से उड़ान भर चुके हैं. उन्होंने अंतरिक्ष (Space) में पहुंचते ही देश के लिए मैसेज भेजा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी शुभांशु के लिए खास मैसेज दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सभी अंतरिक्ष यात्रियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने इस दौरान शुभांशु का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ”हम भारत, हंगरी, पोलैंड और अमेरिका के अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस मिशन के सफल लॉन्च का स्वागत करते हैं. भारतीय अंतरिक्ष यात्री, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर जाने वाले पहले भारतीय बनने की राह पर हैं. वे अपने साथ 1.4 बिलियन भारतीयों की इच्छाएं, उम्मीदें और आकांक्षाएं लेकर गए हैं. उनके साथ सभी अंतरिक्ष यात्रियों को सफलता की शुभकामनाएँ!”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved