img-fluid

PM मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से की फोन पर बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

October 27, 2022

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (new British Prime Minister, Rishi Sunak) से फोन पर बात की। उन्होंने सुनक को पीएम बनने की बधाई दी। इस दौरान मोदी ने भारत-ब्रिटेन के द्विपक्षीय रिश्तों और व्यापार (bilateral relations and trade) समझौते को लेकर चर्चा की। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दोनों नेताओं ने एफटीए को जल्द से जल्द नतीजे तक पहुंचाने पर प्रतिबद्धता जताई है

ऋषि सुनक और उनका परिवार 10 डाउनिंग स्ट्रीट के ऊपर एक छोटे से फ्लैट में रहने के लिए वापस लौटेगा। सुनक की प्रवक्ता ने बताया कि वे वहां बहुत खुश थे। सरकार की वेबसाइट के मुताबिक, 10 डाउनिंग स्ट्रीट 1735 से ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों का निवास स्थान रहा है। यहां प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास और कार्यालय हैं। यहां वह जगह भी है, जहां विश्व नेताओं से राजघराने तक के मेहमानों का स्वागत किया जाता है।


इससे पहले सुनक, उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और दो बेटियां उस समय इस फ्लैट में रहे थे, जब वह पूर्व बोरिस जॉनसन सरकार में चांसलर थे। हाल के वर्षों के कई प्रधानमंत्री (खासतौर पर बच्चों वाले) नंबर 11 से ऊपर के बड़े फ्लैट में रहे हैं। यह पूछे जाने पर कि सुनक ने नंबर 10 को ही क्यों चुना, डाउनिंग स्ट्रीट की एक प्रवक्ता ने बुधवार कहा- वे वहां बहुत खुश थे। डाउनिंग स्ट्रीट के अंदर के रिहायशी इलाकों को आम तौर पर लोगों की नजरों से दूर रखा जाता है। अगस्त में सुनक ने अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया था कि अगर वह निर्वाचित होते हैं तो उनका परिवार शायद उस फ्लैट में वापस चला जाएगा, जहां वह पहले रहते थे। उन्होंने कहा, हमने इसे पहले ही सजाया हुआ है और यह बहुत प्यारा है।

Share:

  • 27 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Thu Oct 27 , 2022
    1. भारतीय सेना के लिए दिल्ली छावनी में 757 करोड़ में बनेगा थल सेना भवन, टॉप पर होगा धर्म चक्र भारतीय सेना (Indian Army) के लिए दिल्ली (Delhi) छावनी में जल्द ही थल सेना भवन (army building) का निर्माण किया जाएगा, जिसकी कवायद शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार (Central government) ने बुधवार को 757 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved