img-fluid

प्रधानमंत्री मोदी ने की नेपाल की PM सुशीला कार्की से बात; शांति बहाली में समर्थन का वादा दोहराया

September 18, 2025

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने गुरुवार को नेपाल (Nepal) की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की (Sushila Karki) से बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने शांति और स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर ट्वीट किया, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ गर्मजोशी से बातचीत हुई। हाल ही में हुई दुखद जनहानि पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की और शांति एवं स्थिरता बहाल करने के उनके प्रयासों के प्रति भारत के दृढ़ समर्थन की पुष्टि की। साथ ही मैंने उन्हें और नेपाल की जनता को कल उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।’



पिछले हफ्ते नेपाल में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। इस वजह से प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पद से हटना पड़ा था। जेनरेनशन जेड या जेन जी समूह के नेतृत्व में हुए आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक नेताओं के घरों, संसद सहित महत्वपूर्ण सरकारी भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगा दी थी। इसके बाद कार्की ने 12 सितंबर को अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।

Share:

  • 'बिहार अधिकार यात्रा' के दौरान अनोखे अंदाज में दिखे तेजस्वी, घोड़े पर सवार होकर मोकामा में दी अनंत सिंह को चुनौती

    Thu Sep 18 , 2025
    पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ (Bihar Adhikar Yatra) के दौरान अनोखे अंदाज में जनता का दिल जीतने की कोशिश की है। 16 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा में तेजस्वी ने पटना, नालंदा और जहानाबाद में ताबड़तोड़ रैलियां की हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved