img-fluid

PM मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से की बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

August 08, 2025

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की. इस दौरान पुतिन ने यूक्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री को जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के रुख को दोहराया. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई. इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को इस साल के अंत में वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए उन्हें भारत आने का निमंत्रण दिया.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट भी किया है. इसमें उन्होंने कहा, मेरे मित्र राष्ट्रपति पुतिन से बहुत अच्छी और लंबी बातचीत हुई. मैंने यूक्रेन पर ताजा घटनाक्रम साझा करने के लिए उनका धन्यवाद किया. हमने अपने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत-रूस विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. मैं इस साल के अंत में राष्ट्रपति पुतिन की भारत में मेजबानी के लिए उत्सुक हूं.

पुतिन और पीएम मोदी की इस बातचीत से पहले गुरुवार को एनएसए अजीत डोभाल ने क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा हुई. डोभाल ने सभी मोर्चों पर सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई. क्रेमलिन में हुई बैठक में डोभाल के साथ भारतीय राजदूत विनय कुमार भी थे. साथ ही रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले गुरुवार को ब्राजील के राष्ट्रपति से बात की थी. राष्ट्रपति लूला ने उन्हें फोन किया था. इस बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक पोस्ट में लिखा था, राष्ट्रपति लूला के साथ अच्छी बातचीत हुई. ब्राजील की मेरी यात्रा को यादगार और सार्थक बनाने के लिए उनका धन्यवाद. हम व्यापार, ऊर्जा, तकनीक, रक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. वैश्विक दक्षिण के देशों के बीच एक मजबूत, जन-केंद्रित साझेदारी से सभी को लाभ होता है.

Share:

  • देश के 5 हाईकोर्ट में नौ जजों की हुई नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    Fri Aug 8 , 2025
    नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, कलकत्ता, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के उच्च न्यायालयों में नौ न्यायाधीशों की नियुक्तियों को अधिसूचित किया. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नियुक्तियों को अधिसूचित करने की सूचना सोशल साइट ‘एक्स’ पर दी. मेघवाल ने बताया कि भारत के संविधान की ओर से दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved