
उज्जैन। कोरोना में हाल बेहाल हुए जिन लोगों को 10-10 हजार रुपए की सहायता मिली थी उनसे आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑनलाईन बात की तथा उज्जैन की महिला को इसमें शामिल किया गया था। उल्लेखनीय है कि उक्त महिला ने ऑनलाईन पैमेंट भुगतान पर भी व्यवसाय किया जिसका जिक्र आज प्रधानमंत्री की चर्चा में हुआ। इस दौरान देवास रोड बंद कर दिया गया था।
देवास रोड स्थित न्यू इंदिरा नगर में रहने वाली फल विक्रेता महिला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ऑनलाईन बात की। इस दौरा प्रशासन ने क्षेत्र में डोम बनाया और देवास रोड पर बैरिकेटिंग कर पूरी तरह से आवागमन रोक दिया था। जिले में ऑनलाईन भुगतान महिला वेंडर कैटेगरी में अव्वल होने पर सीधी बातचीत करने के लिए नाजमीन शाह को चयनित किया गया था। आज सुबह उक्त महिला की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ऑनलाईन बात हुई। इसके लिए प्रशासन ने क्षेत्र में एक डोम का निर्माण कराया और देवास रोड को दोनों ओर से बैरिकेटिंग कर दी गई और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का ऑनलाईन प्रसारण दोपहर में प्रारंभ हुआ जिसमें महिला नाजमीन शाह ने प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने आज सुबह महिला से पूछा कि वह किस तरह व्यवसाय करती है और कोरोना में क्या हुआ था। महिला ने बताया कि कोरोना के दौरान उसके पति का काम छूट गया था और उसे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था इस दौरान उसने फ्रूट बेचकर अपना गुजारा किया। इस दौरान अधिकारी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved