
नई दिल्ली । तीन दशक में पहली बार अफ्रीकी देश (African Countries)घाना की राजकीय यात्रा(State visit) पर भारत के कोई प्रधानमंत्री(Prime Minister) पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ऐसा करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। बुधवार को जब वह ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर घाना की राजधानी अक्करा पहुंचे तो वहां उनका गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने उनके सम्मान में हरे रामा-हरे कृष्णा गाकर उनका स्वागत किया तो वह भाव विभोर हो उठे और ताली बजाने लगे। इस तरह से प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाना दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक संबंध को दर्शाता है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जब अक्करा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे तो उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। बाद में, जिस होटल में वे यात्रा के दौरान ठहरेंगे, वहां उनके सम्मान में एक संक्षिप्त संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे प्रधानमंत्री ने खुशी से देखा।
इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे
इस ऐतिहासिक यात्रा से दोनों देशों के संबंध तथा भागीदारी और मजबूत होगी। पीएम मोदी की यह यात्रा अफ्रीकी तथा विकासशील देशों के साथ सम्पर्क बढ़ाने की भारत की प्रतिबद्धता दर्शाती है। प्रधानमंत्री आज सुबह ही नई दिल्ली से घाना के लिए रवाना हुए थे। वह घाना के बाद त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह ब्राजील के रियो डी जनेरियों में होने वाली ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे और ब्रिक्स देशों के शासनाध्यक्षों और राष्ट्राध्यक्षों के साथ अलग से भी बातचीत करेंगे।
घाना के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर पहुंचे हैं PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी घाना के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर यहां आए हैं और तीन जुलाई तक रहेंगे। नयी दिल्ली से रवाना होने से पहले उन्होंने घाना को दक्षिणी जगत में भारत का एक मूल्यवान भागीदार बताया और कहा है कि यह देश अफ्रीकी संघ और पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं विकास साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खोलने के उद्देश्य से होने वाली वार्ताओं के लिए उत्सुक हैं।
घाना की संसद को करेंगे संबोधित
उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों लोकतांत्रिक देश हैं। ऐसे में घाना की संसद में संबोधन देना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’’ घाना से मोदी तीन से चार जुलाई तक त्रिनिदाद और टोबैगो की दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे। अपनी यात्रा के तीसरे चरण में मोदी चार से पांच जुलाई तक अर्जेंटीना का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के चौथे चरण में मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील जाएंगे। अपनी यात्रा के अंतिम चरण में वह नामीबिया जाएंगे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved