छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज इसी कड़ी में उन्होंने छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) में बनने वाले कैंसर संस्थान की आधारशिला रखी। पीएम मोदी (Narendra Modi) ने अपने संबोधन में बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात का जिक्र किया। पीएम ने कहा कि उन्होंने आज धीरेंद्र शास्त्री की मां के नाम की पर्ची निकाली। मां से हुई मुलाकात के दौरान मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि आपके मन में क्या चल रहा है? मोदी ने आज यह भी ऐलान किया कि कैंसर के खिलाफ सरकार अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर भी खोले जाएंगे।
पीएम मोदी ने निकाली धीरेंद्र शास्त्री के मां की नाम की पर्ची
पीएम ने अपने संबोधन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मां से हुई मुलाकात की चर्चा की। मोदी ने बताया कि मैंने आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनकी मां से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। दोनों की मुलाकात के दौरान आज मोदी ने भी उनके मां के नाम की पर्ची निकाली। हंसी मजाक के लहजे में पीएम ने बताया कि मैंने धीरेंद्र शास्त्री की मां से कहा कि मेरे पास आपके नाम की पर्ची है। मुझे पता है कि आपके मन में क्या है। आप अपने बेटे की शादी करना चाहती हैं। ऐसे कई मौके आए जब खुद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कह चुके हैं कि उनकी मां उनकी शादी को लेकर परेशान रहती हैं। मोदी ने आज धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताया।
बागेश्वर धाम में भजन,भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद
पीएम मोदी ने कहा कि इस माहौल में मेरे छोटे भाई धीरेन्द्र शास्त्री जी काफी समय से देश में एकता के मंत्र को लेकर लोगों को जागरूरत करते रहे हैं। अब उन्होंने समाज और मानवता के हित में एक और संकल्प लिया है। इस कैंसर संस्थान के निर्माण की ठानी है। यानि,अब यहां बागेश्वर धाम में भजन,भोजन और निरोगी जीवन तीनों का आशीर्वाद मिलेगा। मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved