छतरपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को सार्वजनिक मंच से ऐलान किया कि वह ना केवल बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) के उद्घाटन समारोह में आएंगे, वरन बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की बारात में भी शामिल होंगे। पीएम मोदी बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया था कि वह भले ही उनकी शादी में ना आएं लेकिन कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में जरूर आएं।
बागेश्वर धाम में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी हास परिहास करते हुए कहा कि अब तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ही सबकी ‘पर्ची’ निकालते आए हैं लेकिन क्या वे अकेले ही पर्ची निकालेंगे। आज बागेश्वर धाम में हनुमान जी ने मुझे भी आशीर्वाद दे दिया है। इसी के तहत मैंने भी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की माता जी की मनोकामना की पर्ची निकाली है। उनके मन की बात को सबके सामने लेकर आया हूं।
दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि रविवार को बागेश्वर धाम पहुंचने पर पीएम मोदी ने मेरी माता जी से मुलाकात की। पीएम मोदी ने कहा कि वह उनकी ‘पर्ची’ खोल रहे हैं। माता जी के मन में चल रहा है कि उनके बेटे (पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) का ब्याह हो जाए। पीएम मोदी की माता जी के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल के एक वार्ड का नाम प्रधानमंत्री मोदी की माता जी के नाम पर रखा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved