
नई दिल्ली। खराब मौसम (Inclement Weather) के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नादिया (Nadia) पहुंचने में देरी हो रही है। घने कोहरे के कारण हेलिकॉप्टर (Helicopter) लैंड नहीं कर सका। पीएम मोदी अभी कोलकाता दमदम एयरपोर्ट (Kolkata’s Dum Dum Airport) पर इंतजार कर रहे हैं। दो कोशिशों के बाद भी घने कोहरे की वजह से हेलीकॉप्टर लैंड नहीं कर सका है।
कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारी विशेष बैठक कर रहे हैं कि पीएम मोदी नादिया में कैसे पहुंच सकते हैं। हेलीकॉप्टर को भी लैंड कराने की कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी दिल्ली से आज सुबह ही कोलकाता के लिए हवाई मार्ग से रवाना हुए थे। उन्हें अब कोलकाता पहुंच कर नादिया जाने का इंतजार करना पड़ रहा है।
पीएम मोदी नादिया पहुंचकर 3200 करोड़ रुपये की लागत वाली दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखने वाले हैं। इन परियोजनाओं का उद्देश्य राज्य में सड़क संपर्क में सुधार करना और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है। पीएम मोदी को आज सुबह करीब 11:15 बजे नादिया जिले के राणाघाट में राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करना था। इस अवसर पर वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी नादिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 66.7 किलोमीटर लंबे बरजागुली-कृष्णानगर खंड के चार लेन के निर्माण का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वे उत्तर 24 परगना जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 के 17.6 किलोमीटर लंबे बारासात-बरजागुली खंड के चार लेन के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे। ये परियोजनाएं कोलकाता और सिलीगुड़ी के बीच एक महत्वपूर्ण संपर्क सूत्र का काम करेंगी। इन परियोजनाओं के पूरा होने पर अच्छे राजमार्ग गलियारे से यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम होने की उम्मीद है, जिससे वाहनों की आवाजाही तेज और सुगम होगी। यातायात प्रवाह बेहतर होगा और वाहन संचालन की लागत भी कम आएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved