
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) आज रविवार को झाबुआ (Jhabua) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) आये। यहाँ से उन्होंने दिल्ली (Delhi) के लिये प्रस्थान किया। इंदौर विमानतल पर उन्हें भावभीनी बिदाई दी गयी। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) तथा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी तथा कविता पाटीदार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा, महानिदेशक पुलिस सुधीर सक्सेना, विधायक सुऊषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़, मधु वर्मा, मनोज पटेल तथा गोलू शुक्ला, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved