img-fluid

23-24 जुलाई को ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे PM मोदी; मालदीव के आजादी महोत्सव में भी होंगे शामिल

July 20, 2025

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 23-24 जुलाई को ब्रिटेन (Britain) के आधिकारिक दौरे (Tour) पर रहेंगे। यह प्रधानमंत्री की ब्रिटेन की चौथी आधिकारिक यात्रा होगी। ब्रिटेन के बाद पीएम मोदी मालदीव (Maldives) की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे, जो 25-26 जुलाई, 2025 तक होगी। प्रधानमंत्री मोदी मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु (President Dr. Mohammad Moizu) के आमंत्रण पर मालदीव जा रहे हैं। प्रधानमंत्री की यह मालदीव की तीसरी यात्रा होगी। पीएम मोदी की यह मालदीव यात्रा, मालदीव में राष्ट्रपति मोइजु के सत्ता संभालने के बाद पहली बार किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा होगा।


ब्रिटेन दौरे पर पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से चर्चा करेंगे। क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच बात होगी। प्रधानमंत्री मोदी, ब्रिटेन दौरे पर किंग चार्ल्स से भी मुलाकात कर सकते हैं। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति पर भी चर्चा करेंगे और इसमें व्यापार, अर्थव्यवस्था, तकनीक, अविष्कार, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य, शिक्षा और लोगों को लोगों से संबंधों को बेहतर बनाने पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री मोदी 26 जुलाई को मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। पीएम मोदी, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइजु के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे। दोनों नेता भारत-मालदीव के बीच संयुक्त आर्थिक और मेरीटाइम सुरक्षा समझौते पर प्रगति की भी समीक्षा करेंगे। अक्तूबर 2024 में जब मोहम्मद मोइजु ने भारत का दौरा किया था, उस समय दोनों देशों के बीच इस समझौते पर सहमति बनी थी।

Share:

  • 'तू मेरी मैं तेरा' की शूटिंग, कार्तिक आर्यन अगले शेड्यूल के लिए कार चलाकर जयपुर पहुंचे

    Sun Jul 20 , 2025
    जयपुर। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों राजस्थान (Rajasthan) की खूबसूरती और बारिश के सुहाने मौसम का भरपूर आनंद ले रहे हैं। वे अपनी अगली फिल्म ‘तू मेरी, मैं तेरा’ (Tu Meri, Main Tera) की शूटिंग (Shooting) के सिलसिले में नवलगढ़ (Nawalgarh) में थे। अब फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल जयपुर (Jaipur) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved