img-fluid

PM मोदी कल मध्यप्रदेश को देंगे 50,700 करोड़ से अधिक की सौगातें

September 13, 2023

बीना। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में इसी साल विधानसभा चुनाव (assembly elections) होने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 14 सितंबर को एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब सवा ग्यारह बजे मध्य प्रदेश के बीना पहुंचेंगे, जहां वे ‘बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स’ और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं (new industrial projects) सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे यहां से छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी के इस दौरे को विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कई दौरे कर चुके हैं। इस महीने में ही पीएम के कल के दौरे के साथ ही 18 और 25 सितंबर को दो अन्य दौरे प्रस्तावित हैं। मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री की बढ़ती सक्रियता ने विपक्ष को भी चिंता में डाल दिया है।


पीएम की ओर से मिलेंगी ये सौगातें: प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नर्मदापुरम में ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्र’ और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे।

पीएम मोदी 25 सितंबर को एक बार फिर भोपाल आएंगे। वे यहां जम्बूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की। केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी ने बैठक को संबोधित किया।

Share:

  • चुनाव से पहले फिर कर्ज लेने की तैयारी में शिवराज सरकार, कांग्रेस ने कही ये बात

    Wed Sep 13 , 2023
    भोपाल: चुनावी साल (election year) में मध्य प्रदेश की सरकार (Government of Madhya Pradesh) लगातार कर्ज के बोझ तले दबती जा रही है. एक बार फिर फिर से सरकार कर्ज लेने की तैयारी में हैं. सरकार के कर्ज लेने को लेकर कांग्रेस (Congress) ने दावा किया है कि सरकार अपनी स्वयं की ब्रांडिंग के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved