
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज गुरुवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर जिलों के दौरे पर रहेंगे, जहां वे अलीपुरद्वार और कूचबिहार में 1010 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना का शिलान्यास करेंगे और अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह दौरा मई की शुरुआत में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और 2026 विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) से ठीक एक साल पहले हो रहा है, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.
प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) के मुताबिक, CGD परियोजना अलीपुरद्वार और कूचबिहार जिलों में 2.5 लाख से अधिक घरों को पाइप्ड नैचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करेगी और 100 से ज्यादा व्यावसायिक व औद्योगिक इकाइयों को भी इससे फायदा मिलेगा. इसके अलावा 19 CNG स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे. सरकार का कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र में स्वच्छ, किफायती और भरोसेमंद ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगी.
राज्य भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री का सरकारी कार्यक्रम और जनसभा दोनों अलीपुरद्वार और कूचबिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में होंगे. प्रधानमंत्री पहले सरकारी कार्यक्रम में भाग लेंगे और फिर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे शाम को पटना के लिए रवाना होंगे.
हर घर तक पहुंचाएंगे पीएम का संदेश: भाजपा
भाजपा को उम्मीद है कि अलीपुरद्वार की रैली से पार्टी को जमीनी स्तर पर संगठनात्मक ऊर्जा मिलेगी. एक वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी ने कहा, “हम प्रधानमंत्री के संदेश को हर घर तक पहुंचाएंगे.”
तृणमूल ने कसा तंज
वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पीएम मोदी के दौरे पर तंज कसते हुए उन्हें “माइग्रेटरी बर्ड” कहा. पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. “चूंकि माइग्रेटरी बर्ड बंगाल की यात्रा पर हैं, तो एक साधारण सवाल का जवाब क्यों नहीं देते- केंद्र सरकार बंगाल के ₹1.7 लाख करोड़ के वैध बकाए को क्यों रोक कर रखी है?”
पीएम के दौरे से पहले बीजेपी को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. अलीपुरद्वार से पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रहे जॉन बरला टीएमसी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने पार्टी नेतृत्व पर क्षेत्र के विकास को रोकने का आरोप लगाया और सुवेंदु अधिकारी को निशाने पर लिया.
बर्खास्त शिक्षकों ने की पीएम से मुलाकात की मांग
स्कूल भर्ती घोटाले के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बर्खास्त किए गए शिक्षक भी अलीपुरद्वार पहुंच चुके हैं. उनका प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री से 5 मिनट की मुलाकात की मांग कर रहा है. एक पीड़ित शिक्षक चिन्मय मंडल ने बताया, “हम प्रधानमंत्री से अलीपुरद्वार में मिलना चाहते हैं. हमने स्थानीय सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष और डीएम को पत्र सौंपा है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री हमारी बात सुनें और कोई रास्ता निकालें.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved