
इंदौर: धार जिले (Dhar District) में आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपने जन्मदिवस (Birthday) के मौके पर धार जिले के ग्राम भैसोला का दौरा करेंगे. यहां प्रधानमंत्री प्रदेश के पहले पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क (PM Mitra Textile Park) का शिलान्यास करेंगे. भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) ने बताया कि इस मेगा प्रोजेक्ट से प्रदेश के कपास उत्पादक किसानों (Cotton Producing Farmers) को बड़ी राहत मिलेगी. मालवा और आदिवासी अंचल में कपास की खेती करने वाले किसानों को अपनी उपज का बेहतर दाम और स्थायी बाजार मिलेगा. इससे न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार आएगा.
उन्होंने बताया कि इस टेक्सटाइल पार्क से 72,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा, जबकि करीब 3 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचेगा. इसमें छोटे व्यापारी, ट्रांसपोर्ट, सप्लाई चेन और अन्य सहयोगी उद्योग भी शामिल होंगे. साथ ही इस पार्क से प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश आएगा, जिससे मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. पीएम नरेंद्र मोदी इस मौके पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की भी शुरुआत करेंगे. इस अभियान के जरिए महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर जोर दिया जाएगा.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क प्रदेश के लिए एक बड़ा औद्योगिक और व्यापारिक केंद्र साबित होगा. यहां कपास से धागा, धागे से कपड़ा और रेडीमेड गारमेंट्स तक की पूरी चेन तैयार होगी. इससे जिले ओर प्रदेश को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved