img-fluid

PM मोदी करेंगे अमेरिका की यात्रा ! US President बाइडन ने दिया न्योता

February 02, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस साल गर्मियों में अमेरिका की यात्रा (trip to america) कर सकते हैं। खबर है कि बाइडन की तरफ से पीएम मोदी को राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका का न्योता (invitation to america) दिया गया है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि भारत ((ndia) की ओर से भी निमंत्रण को स्वीकार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि बाइडन ने मोदी को देश की राजकीय यात्रा के लिये आमंत्रित किया है। सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस निमंत्रण को सैद्धांतिक रूप में स्वीकार कर लिया गया है और दोनों पक्षों के अधिकारी अब पारस्परिक रूप से यात्रा की संभावित तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अभी योजना पर चर्चा प्रारंभिक चरण में है।


भारत इस वर्ष जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है। भारत इस साल जी-20 से संबंधित कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है, जिसके तहत सितंबर में एक शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें अन्य लोगों के साथ बाइडन की हिस्सा लेंगे। दोनों पक्षों के अधिकारी जून और जुलाई में उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं। उस समय न केवल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सत्र चल रहे होंगे, बल्कि तब प्रधानमंत्री मोदी के भी कोई पूर्व निर्धारित घरेलू या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं हैं।

यह राजकीय यात्रा कम से कम कुछ दिनों की होगी, जिसमें अन्य बातों के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज शामिल होने की संभावना है। जी-20 के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी को साल के उत्तरार्ध में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है। साथ ही इस वर्ष के अंत में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार का जिम्मा भी उनपर होगा।

सूत्रों ने हालांकि यह जानकारी नहीं दी कि यह निमंत्रण कब दिया गया और बाइडन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को यह व्यक्तिगत निमंत्रण किसने दिया। बाइडन ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले राजकीय रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की मेजबानी की थी।

Share:

  • इंदौर के बीसीएम ग्रुप पर आयकर की बड़ी कार्यवाही

    Thu Feb 2 , 2023
    इंदौर। शहर के जाने-माने बीसीएम ग्रुप (BCM Group) के मेहता परिवार के ठिकानों पर आयकर विभाग ने आज सुबह धावा बोला। शांति निकेतन स्थित घर, बीसीएम से लेकर होटल शेरेटन, बिजनेस पार्क के साथ-साथ शहर के कुछ प्रॉपर्टी ब्रोकरों के घरों पर भी कार्रवाई की गई। बीसीएम समूह के संचालक राजेश मेहता और उनके परिजनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved