
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) इस महीने होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation) शिखर सम्मेलन (Summit) में भाग लेने के लिए चीन (China) जाएंगे. पूर्वी लद्दाख के गलवान (Galwan) में 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई झड़प के बाद पीएम मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी. यह यात्रा भारत और चीन की ओर से द्विपक्षीय संबंधों (Bilateral Relations) को बेहतर बनाने के प्रयासों के मद्देनजर होगी.
चीन में 31 अगस्त से 1 सितंबर तक एससीओ शिखर सम्मेलन का आयोजन होना है. पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की पिछली मुलाकात अक्टूबर 2024 में रूस में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी. चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख एससीओ शिखर सम्मेलन और संबंधित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved