
पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 18 जुलाई को बिहार (Bihar) में मोतिहारी दौरे (Motihari tour) पर आ रहे 7196 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (Pradhan Mantri Awas Yojana Rural) के 40 हजार लाभार्थियों को 162 करोड़ खाते में हस्तांतरित करेंगे। 12 हजार लाभार्थियों का गृह प्रवेश होगा, जिनमें से पांच लाभार्थियों को पीएम घर की चाभी सौंपेंगे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (National Rural Livelihood Mission) के तहत 61 हजार 500 स्वयं सहायता समूह को 400 करोड़ जारी किए जाएंगे। एनएच 319 के असनी से बामपाली तक चार लेन आरा बाइपास का पीएम शिलान्यास करेंगे। इस पर 138 करोड़ खर्च होंगे।
एनएच 319 में ही 828 करोड़ से बने पररिया से मोहनियां चार लेन सड़क का उद्घाटन होगा। एनएच 333सी के सरवन से चकाई तक दो लेन पेव्ड शोल्डर का उद्घाटन होगा। 110 करोड़ से इसका निर्माण हुआ है। एनएच 31 के मनिया से लाभा तक बनी दो लेन सड़क, पटना में 53 करोड़ से बने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स (एसटीपीआई) का अत्याधुनिक इन्क्यूबेशन सेंटर और दरभंगा में 10 करोड़ से बने एसटीपीआई का उद्घाटन भी करेंगे।
पाटलिपुत्र में होगा वंदे भारत का रखरखाव
पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास करने संबंधित कार्यों का शिलान्यास करेंगे। भटनी-छपरा ग्रामीण लाइन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग और गोरखपुर कैंट-छपरा ग्रामीण रेल खंड के बीच ऑटोमेटिकक सिग्नलिंग का शिलान्यास होगा। भटनी-छपरा ग्रामीण रेल खंड के बीच ट्रैक्शन सिस्टम का उन्नयन कार्य का शिलान्यास होगा। दरभंगा-नरकटियागंज रेलखंड का दोहरीकरण का शुभारंभ पीएम करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved