img-fluid

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की शादी पर PM मोदी ने दी शुभकामनाएं, कहा- मेरे अच्छे दोस्त को बधाई

November 30, 2025

नई दिल्‍ली । पीएम मोदी (PM Modi) ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Australian PM Anthony Albanese) और जोडी हेडन (Jody Hayden) को उनकी शादी (Marriage) की बधाई दी। मोदी ने अल्बनीज के एक पोस्ट के जवाब में ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मेरे अच्छे दोस्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जोडी हेडन को शादी की बधाई। उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।’

अल्बनीज ने शनिवार को कैनबरा स्थित अपने आधिकारिक आवास पर एक निजी समारोह में हेडन से विवाह किया। अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया में संघीय सरकार के 124 साल के इतिहास में पद पर रहते हुए विवाह करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।


ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार, इस समारोह में करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। अल्बनीज दंपति ने एक बयान में कहाकि हम अपने परिवार और दोस्तों के सामने अपना जीवन साथ बिताने की प्रतिबद्धता को साझा करके बहुत खुश हैं। यह 47 वर्षीय हेडन की पहली शादी है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, 62 वर्षीय श्री अल्बनीज अपनी पहली पत्नी से 2019 में अलग हो गए थे। उनके एक बेटा नाथन भी है।

विपक्ष की नेता सुसान ले ने नवविवाहित जोड़े को बधाई दी। उन्होंने एक बयान में कहाकि एंथनी और जोडी को बधाई। मैं कामना करती हूं कि वे एक साथ अपना जीवन बनाते रहें और उन्हें हर खुशी मिले।

Share:

  • दिल्ली में मर्सिडीज कार का कहर, तीन लोगों को मारी टक्कर; एक की मौत

    Sun Nov 30 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मर्सिडीज कार ने तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें से 23 साल के एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, गंभीर रुप से घायल दोनों लोगों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved