img-fluid

लोकसभा में PM मोदी का संबोधन, बोले- हमने गरीब को झूठे नारे नहीं बल्कि सच्चा विकास दिया

February 04, 2025

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को लोकसभा (Lok Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जारी चर्चा का जवाब दे रहे हैं। बता दें कि इससे पहले सोमवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। आज पीएम मोदी राहुल गांधी के आरोपों पर भी दे रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने 14वीं बार इस जगह पर बैठकर राष्ट्रपति के प्रति आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। हम 2025 में है जो कि एक प्रकार से 21वीं सदी का 25 फीसदी हिस्सा बीत चुका है। ये समय तय करेगा कि 20वीं सदी की आजादी के बाद और 21वीं सदी के पहले 25 साल में क्या हुआ कैसा हुआ। पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का भाषण विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला, नया विश्वास पैदा करने वाला और जन सामान्य को प्रेरित करने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमें 10 साल सेवा करने का मौका मिला और 25 करोड़ भारतीय गरीबी रेखा से बाहर आ गए हैं। 5 दशक तक लोगों ने गरीबी हटाओं का नारा सुना। और ये लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। ये ऐसे ही नहीं हुआ। जब गरीबों के लिए जीवन खपाते हैं तब ऐसा होता है। जब जमीन से जुड़े लोग जमीन की सच्चाई जानते हुए जमीन पर जीवन खपाते हैं तब जमीन पर बदलाव निश्चित होता है। पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीब को झूठे नारे नहीं बल्कि उन्हें सच्चा विकास दिया। गराबी का दुख, मिडिल क्लास के सपने ऐसा ही नहीं समझे जाते बल्कि इसके लिए जज्बा चाहिए। लेकिन दुख के साथ कहना पड़ता है कि कुछ लोगों में ये है ही नहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि बारिश के दिनों में कच्ची छत, फूल की प्लास्टिक की चादर वाली छत के नीचे रहना कितना मुश्किल होता है ये हर कोई नहीं समझ सकता। अब तक गरीबों को 4 करोड़ घर मिले है। जिसने उस जिंदगी को जिया है उसे पता होता है कि पक्के छत वाली घर का मतलब क्या होता है। एक महिला जब खुले में शौच जाने के लिए मजबूर होती है तो वह सूर्योदय से पहले या सूर्यास्त के बाद कठिनाइयों के साथ नित्य कर्म करने जाने में क्या तकलीफ होती थी ये लोग नहीं समझ सकते। हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहन बेटियों की मुश्किलें दूर की।

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ नेताओ का फोकस घरों में जकूजी, स्टाइलिश शावर पर है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है। आजादी के 75 साल के बाद देश में 75 फीसदी करीब-करीब 16 करोड़ से भी ज्यादा घरों के पास नल का कनेक्शन नहीं था। हमारी सरकार ने 12 करोड़ परिवारों को नल से जल देने का काम किया है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमने गरीबों के लिए इतना काम किया इस कारण राष्ट्रपति ने इसका जिक्र किया। जो लोक गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी।


पीएम मोदी ने कहा कि जब बुखार होता है तो लोग कुछ भी बोलते हैं लेकिन जब हताशा छा जाती है तब लोग कुछ भी बोलते हैं। जो जन्म भी नहीं लिए थे ऐसे 10 करोड़ लोग सरकारी खजाने से योजनाओं का फायदा ले रहे थे। हमने इन 10 करोड़ फर्जी नामों को हटाया और असली लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाया। ये फर्जी लोग जब हटे तब करीब 3 लाख करोड़ रुपया गलत हाथों में जाने से बच गया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने सरकारी खरीद में तकनीक का प्रयोग किया और जैम पोर्टल से जो खरीदी हुई वो आम खरीद से कम में हुई और 1 लाख 15 हजार करोड़ रुपये की बचल हुई। स्व्चछता अभियान का मजाक उड़ाया गया जैसे हमने कोई पाप कर दिया। लेकिन आज मुझे संतोष से कहना है कि इस सफाई के कारण हाल के वर्षों से सिर्फ सरकारी दफ्तरों से बेचे गए कबाड़ से दो हजार 300 करोड़ रुपये मिले।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने इथेनॉल ब्रांडिंग का अभियान चलाया क्योंकि हमे एनर्जी आयात करना पडता है। इस एक फैसले से 1 लाख करोड़ रुपये का फर्क पड़ा है। और ये पैसे किसानों की जेब में गया है। पहले अखबारों में लाखों के घोटाले की बात होती थी। 10 साल हो गए, घोटाले न होने के कारण लोगों के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं जो जनता की सेवा में लगे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो अलग-अलग कदम उठाए इससे जो पैसे हचे उनका उपयोग बमने शीश महल बनाने के लिए नहीं बल्कि देश बनाने के लिए किया है। इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट 10 साल पहले एक लाख 80 हजार करोड़ था। जो कि आज 11 लाख करोड़ है। रोड हो, हाइवे, रेलवे, ग्रांम सड़क हो इन सभी कामोें के लिए विकास की एक मजबूत नींव रखी गई है।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकारी खजाने में तो  बचत हुई ही लेकिन हमने इस बात का भी ध्यान रखा कि लोगों को भी इसका लाभ मिला। आयुष्मान भारत योजना का फायदा जिन लोगों ने लिया है, वैसे लोगों के 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये बचे हैं। जन औषधि केंद्र से दवाई लेने वाले लोगों के करीब 30 हजार करोड़ रुपये खर्च बचे हैं। UNICEF का कहना है कि जिसके घर में टॉयलेट है उन्हें सालाना 70 हजार रुपये की बचत हुई है। WHO का कहना है कि नल से जल मिलने के कारण परिवारों के अन्य बीमारियों में खर्च होने वाला 40 हजार रुपये बचे हैं। करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज से लोगों के हजारों रुपये बचते हैं। पीएम सूर्य घर योजना से लोगों के 25 से 30 हजार रुपये बच रहे हैं। हमने LED बल्ब का अभियान चलाया था। 400 रुपये के बल्ब 40 रुपये में हो गए। बिजली की बचल हुई और उजाला भी ज्यादा हुआ। इसमें देश के लागों के 20 हजार करोड़ रुपये बचे। सॉइल कार्ड से किसानों को प्रति एकड़ 30 हजार रुपये की बचत हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि AI, 3डी प्रिंटिग, VR की चर्चा का गेमिंग का महत्व क्या है उसपर भी हम कदम बढ़ रहे हैं। गेमिंग का कैपिटल भारत क्यों न हो इसके लिए हम काम कर रहे हैं। मेरे लिए डबल AI है, पहला- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एसपिरेशनल इंडिया। हमने स्कूलों में 10 हजार टिंकरिंग लैब शुरू किए, इनसे निकले बच्चे रोबोटिक्स बना रहे हैं। इस बजट में 50 हजार नए टिंकरिंग लैब का प्रावधान किया गया है। इंडिया AI मिशन को लेकर पूरी दुनिया आशावादी है। इसमें भारत की मौजूदगी अहम स्थान ले चुकी है।

Share:

  • भाजपा पार्षद सहित 3 अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को उच्च न्यायालय ने जमानती वारंट जारी किया

    Tue Feb 4 , 2025
    इंदौर: प्रमुख सचिव पिछड़ा और अल्पसंख्यक विभाग अजीत केसरी, सौरभ कुमार सुमन पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक विभाग आयुक्त, घनश्याम धनगर एस डी एम जूनी इंदौर (Indore), वार्ड 65 के भाजपा (BJP) पार्षद कमलेश कालरा समेत 1 अन्य को उच्च न्यायालय (High Court) की अवमानना का मामले (Contempt) में 5000 का जमानती वारंट (Bailable Warrant) जारी. वार्ड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved