img-fluid

लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान, आज ही से लागू होगी नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ की रोजगार योजना

August 15, 2025

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 15 अगस्‍त को लाल किले से युवाओं (youth) को बड़ा तोहफा दिया है. उन्‍होंने देश के नौजवानों के लिए एक लाख करोड़ (1 lakh crore) की योजना की शुरुआत की है. यह प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के नाम से शुरू की गई है. इस योजना के तहत करीब 3.5 करोड़ युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनाएगा. साथ ही प्राइवेट सेक्‍टर में पहली नौकरी करने वाले लोगों को 15000 रुपये सरकार की तरफ से दिया जाएगा.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना के तहत युवाओं को नौकरियों के नए-नए अवसर मिलेंगे. उन्‍होंने कहा कि किसानों के लिए कई योजनाएं काम कर रही हैं. महिलाओं के लिए लखपति दीदी योजना की शुरुआत की गई है, जो आज लाखों महिलाओं को मदद कर रही है.

15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं.

Share:

  • इस दिवाली मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, आयकर प्रणाली में महत्वपूर्ण सुधार, घटेगी जीएसटी की दरें...

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने आज लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार दिवाली (Diwali) में लोगों को डबल दिवाली का गिफ्ट (gift) मिलेगा. प्रधानंमंत्री ने कहा, पिछले 8 साल में हमने जीएसटी में बहुत बड़ा रिफॉर्म किया. पूरे देश में टैक्स के बर्डन को कम किया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved