img-fluid

बिहार के काराकाट से लालू फैमिली पर पीएम मोदी का वार, बोले- गरीबों की जमीन अपने नाम लिखवा ली…

May 30, 2025

रोहतास. प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दो दिन के बिहार (Bihar) दौरे के दूसरे और अंतिम दिन रोहतास जिले के विक्रमगंज में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस रैली में बिहार के लिए केंद्र सरकार की विकास परियोजनाएं गिनाईं, ग्रीन एनर्जी की ओर ले जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लालू यादव फैमिली (Lalu family) पर भी जमकर हमला बोला.


पीएम मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब जंगलराज वाली सरकार की विदाई हुई, तब बिहार की प्रगति को रफ्तार मिली और प्रदेश आगे बढ़ने लगा. उन्होंने कहा कि जंगलराज का दौर अब इतिहास बन चुका है. विकास के काम पहले भी हो सकते थे. पीएम मोदी ने कहा कि लेकिन जिनके ऊपर विकास की जिम्मेदारी थी, उन्होंने तो रेलवे में भर्ती के नाम पर लोगों की जमीन लूट ली. गरीबों को लूट लिया.

उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि नौकरी के नाम पर गरीबों की जमीनें अपने नाम लिखवा लीं और खुद राजा की तरह रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज सामाजिक न्याय की बात वह लोग कर रहे हैं, जिनके शासन में शौचालय तक नहीं बने. रोजी-रोजगार के लिए गरीबों को बिहार से बाहर जाना पड़ा. उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय बिहार में एनडीए की सरकार में हुआ. हमें डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, जयप्रकाश नारायण के सपनों का बिहार बनाना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए डबल इंजन सरकार निरंतर प्रयासरत है. आज काराकाट से हजारों करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आज मुझे इस पवित्र भूमि पर बिहार के विकास को नई गति देने का सौभाग्य मिला है. करीब 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है.

पीएम ने महिलाओं के बड़ी संख्या में आने को बिहार में अपने कार्यक्रमों की सबसे शानदार वाकया बताया और जनता जनार्दन का आभार व्यक्त किया. इससे पहले पीएम मोदी ने काराकाट की धरती से सेना और सीमा सुरक्षा बल के शौर्य की चर्चा भी की. उन्होंने बिहार की धरती से पहलगाम के आतंकियों और उनके आकाओं को कल्पना से भी बड़ी सजा देने, मिट्टी में मिलाने की अपनी बात का जिक्र किया और कहा कि वचन पूरा करने के बाद आया हूं.

Share:

  • INS विक्रांत पर राजनाथसिंह ने किया खुलासा, नेवी ने पाक पर दागी थी सरफेस टू एयर मिसाइलें

    Fri May 30 , 2025
    नई दिल्ली. पहलगाम (Pahalgam) हमले के बाद भारत (India) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर पड़ोसी मुल्क के दांत खट्टे किए. इस सैन्य कार्रवाई में भारत की तीनों सेनाओं ने अद्भुत शौर्य दिखाया था. इस बीच रक्षा मंत्री (Defence Minister) ने भारत के पहले स्वदेशी विमानवाहक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved