
त्येनजिन। चीन (China) में SCO समिट के दौरान शी जिनपिंग, पीएम मोदी (PM Modi) और व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच हुई मुलाकात दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। कहा जा रहा है कि तीनों महाशक्तियों के मिलन से अमेरिका (America) को मिर्ची लगना तय है। दरअसल अमेरिका ने हालही में भारी टैरिफ लगाए हैं, जिसके बाद से दुनियाभर में ट्रंप के इस कदम के खिलाफ विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी का दस मिनट तक इंतजार किया है, जिससे वो उनके साथ उनकी गाड़ी में जा सकें। इस खबर को सुनने के बाद ये माना जा रहा है कि पुतिन और पीएम मोदी के बीच की ट्यूनिंग काफी अच्छी हो गई है और तस्वीरों में उनके बीच जो सहजता दिखाई दे रही है, उसे देखकर यही लगता है कि आने वाले समय में भारत और रूस के बीच के संबंध एक नई दिशा में ही जाएंगे।
चीन के त्येनजिन में अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी और पुतिन ने एक ही कार में यात्रा की। इसकी तस्वीर भी सामने आई और पीएम मोदी ने ये तस्वीर अपने एक्स हैंडल पर शेयर की। ये तस्वीर इस बात की गवाह है कि कैसे दुनिया की 2 महाशक्तियां आपसी तालमेल को सुधारने में लगी हैं। एससीओ शिखर सम्मेलन से पहले, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने हाथ मिलाया और एक-दूसरे को गले भी लगाया। बैठक के बाद, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गर्मजोशी से भरी बातचीत की तस्वीर साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलकर हमेशा खुशी होती है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved