
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के बीच किसानों को बड़ी सौगात दी है। पीएम मोदी ने रविवार को कृषि अवसंरचना कोष के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने एक लाख करोड़ रुपए का कृषि अवसंरचना कोष बनाने को मंजूरी दी थी। यह कोष कृषि-उद्यमियों, स्टार्टअप्स, कृषि क्षेत्र की प्रौद्योगिकी कंपनियों और कटाई बाद फसल प्रबंधन में किसान समूहों की मदद के लिए बनाया गया है।
साथ ही मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत 8.55 करोड़ से अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपए की छठी किस्त जारी की। यह राशि सीधे किसानों के खातों में डाल जाती है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस नए कोष का शुभारंभ किया। इस मौके पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
किसानों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम। #AatmaNirbharKrishi https://t.co/EypUIvrQKq
— Narendra Modi (@narendramodi) August 9, 2020
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved