
नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि पीएम मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ का आइडिया (PM Modi’s idea of ’Make in India’ ) भी बेअसर ही रहा (Also remained Ineffective) ।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा बेरोजगारी का हल अभी तक नहीं निकल पाया है. न ही यूपीए की सरकार में और न ही एनडीए की सरकार में इसका हल निकला । पीएम मोदी का ‘मेक इन इंडिया’ का आइडिया अच्छा था, लेकिन उससे कुछ हुआ नहीं।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… हम तेजी से बढ़े हैं… एक सार्वभौमिक समस्या जो हम झेल रहे हैं वह है कि हम अभी तक बेरोजगारी की समस्या से निपटने में सक्षम नहीं हैं… आज तक यूपीए और एनडीए सरकार ने इस देश के युवाओं को रोजगार के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “… मैंने राष्ट्रपति का अभिभाषण हमेशा एक ही किस्म का सुना है। इनके द्वारा किए गए कामों की एक ही सूची है। इस सरकार ने लगभग 50-100 काम ही किए होंगे… मुझे लगता है कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसा नहीं होना चाहिए था जैसा दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved